Few lines for someone extremely special. Love you lots my dear!
वैसै तो दोस्त देखे हैं बहोत जिंदगी में,
दोस्ती मगर हमारी एक अलग बात है।
की है सभी से मस्ती और बदमाशियाँ भी,
पर नादानियाँ हमारी एक अलग बात है।
था रुलाया तुमने जितना है उतना हसाया भी,
शैतानियाँ तुम्हारी एक अलग बात है।
ना मिलूं तो हूँ तनहा, हूँ मिलके परेशान भी,
हो हमसफर मेरे पर, ये अलग बात है।